विषय के अलावा कौनसी पुस्तक पढ़ें?
बहुत से लोग समझते हैं कि सिर्फ सिलेबस पढ़ लेने से चयन हो जाएगा ,शायद हो भी जाए पर मेरा मानना है कि अन्य भी कई किताबें ना सिर्फ व्यक्तित्व विकास के लिए बल्कि नकारात्मक भावनाए जो तैयारी के दौरान आती हैं उनको रोकने के लिए और अपने आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं।
प्रत्येक व्यक्ति जो तैयारी करने वाले लोग हैं उन्हें कुछ ना कुछ पढ़ने की आदत अवस्य होनी चाहिए और कुछ पुस्तकों का संग्रह भी अवश्य होना चाहिये।
व्यक्ति पुस्तकों से ना सिर्फ अपने ज्ञान को बढ़ाता है बल्कि जीवन को जीने के तरीके भी सीखता है।जब कभी बहुत ज्यादा निराश हों,जिंदगी में उदास हों,संघर्ष का कोई मतलब ना दिखाई दे तब सबसे पहले अपने सबसे अच्छे दोस्त पुस्तक को ही याद करिये।
सबसे अच्छी मित्र पुस्तक होती है।
मैं कुछ अच्छी पुस्तकों की लिंक दे रहा हूँ जिन्हें पढ़कर मुझे चयन में काफी मदद मिली।
1) डार्क हॉर्स (एक अनकही दास्तान)
fhttps://amzn.to/2rrW5Qf
2)माय लाइफ माय जर्नी
https://amzn.to/2rqGq3N
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
How to prepare for mppsc देखिये मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एक बेहद आसान और सामान्य परीक्षा है, इसे सामान्य तरीके से तैयार करके एक पोस्ट प...
-
Important books for mppsc Strategy and books for mppsc u Important books for mppsc स्पेसल mp के gs के लिए पुणेकर महावीर या tmh ...
-
विषय के अलावा कौनसी पुस्तक पढ़ें? बहुत से लोग समझते हैं कि सिर्फ सिलेबस पढ़ लेने से चयन हो जाएगा ,शायद हो भी जाए पर मेरा मानना है कि अन्य भी...
No comments:
Post a Comment