How much focus is important in current for mppsc
Strategy for mppsc
देखिये सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि करेंट क्यों पढ़ा जाता है ?और कब पढ़ा जाता है? नए नए विद्यार्थी आके पूछने लगते हैं कि सर कौनसी मैगज़ीन और कौनसा पेपर पढ़ना ठीक रहेगा?
द हिन्दू, जनसत्ता, दैनिक जागरण, नई दुनिया, दृष्टि, क्रोनिकल,प्रतियोगिता दर्पण आदि आदि।
तो मित्रों मैं आपको बता दूं कि करेंट पढ़ने के लिए पारंपरिक विषयों का ज्ञान बहुत जरूरी है तब आप उसे कनेक्ट कर पाएंगे। जैसे कि मान लेते हैं कि पेपर में आया है कि सरकार अध्यादेश लेके आयी तो आपको पता होना चाहिए कि अध्यादेश कैसे लाया जाता है अनुच्छेद 123 और 213 क्या है? तब आप अच्छे से समझ पाएंगे की वास्तविकता में चल क्या रहा है।
कुछ पत्रिकाओ में ज्ञानवर्धक विषयों पर लेख आते हैं जो उत्तर लेखन में बेहद उपयोगी होते हैं अतः उनको पढ़कर ये जरूर ध्यान रखना चाहिए कि इसका प्रयोग कहाँ पर कर पाएंगे? किसी उत्तर में या निवन्ध में।
प्रिलिम्स के लिए करेंट पढ़ना आवश्यक है और कुछ पत्रिकाओं में प्रश्नों के संग्रह भी आते हैं अतः उनको भी सॉल्व करते रहें।
करेंट को पढ़ते समय विद्यार्थियों को ये ध्यान में जरूर रखना चाहिए कि क्या पढ़ना है और क्या नही पढ़ना है?
इसका सबसे सरल उत्तर यह है कि सिलेबस को हमेशा देखते रहें और सम्बंधित कुछ आंकड़े,रिपोर्ट,सर्वे,जानकारी आदि आती है तो उसे नोट कर लें।
लगातार पढ़ाई की आदत डाल लें और पढ़ने की आदत ही मददगार बनेगी।
जय हो विजय हो
How much focus is important in current....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
How to prepare for mppsc देखिये मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एक बेहद आसान और सामान्य परीक्षा है, इसे सामान्य तरीके से तैयार करके एक पोस्ट प...
-
Important books for mppsc Strategy and books for mppsc u Important books for mppsc स्पेसल mp के gs के लिए पुणेकर महावीर या tmh ...
-
विषय के अलावा कौनसी पुस्तक पढ़ें? बहुत से लोग समझते हैं कि सिर्फ सिलेबस पढ़ लेने से चयन हो जाएगा ,शायद हो भी जाए पर मेरा मानना है कि अन्य भी...
No comments:
Post a Comment