Saturday 5 May 2018

How to prepare for prelims/प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

How to prepare for prelims/प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी प्रारंभ करने वालों को निम्न बिन्दुओं पर ध्यान देना चाहिए।

  1. तैयारी कभी भी सिर्फ pre की नही की जाती है बल्कि तैयारी मुख्य परीक्षा की होती है जिससे pre स्वमेव निकलता है।दरअसल pre का मतलब लोग सिर्फ फैक्ट्स(तथ्य) पढ़ना समझते हैं जबकि pre भी इतना विस्तृत होता है कि गहन अध्ययन की अपेक्षा रखता है ।यदि आप सालभर सिर्फ तथ्य पढ़कर pre क्वालीफाई कर भी गए तो मेंस में लुटिया डूब जाएगी।इसलिए विस्तृत अध्ययन जरूरी है
  2. Pre के लिए मुख्यतया विद्यार्थियों के मन में एक समझ डेवलप होनी चाहिए कि सिलेबस के अनुसार कहाँ से प्रश्न आते है ? अतः किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय पिछले कुछ वर्षों के पेपर्स देखकर प्रश्नों और उनके आने वाले क्षेत्रों का मूल्यांकन कर लेना चाहिए।
  3. तैयारी एक सतत प्रक्रिया है जिसमे व्यक्ति स्वयं को प्रतिदिन इम्प्रूव करता है इसलिए जो भी टॉपिक पढ़ें उससे संबंधित कमसे कम 30 प्रश्न वस्तुनिष्ट और 2 प्रश्न वर्णनात्मक हल कर लेना चाहिये।
  4. विषय को रटने से ज्यादा समझने पर प्रयास करें कोसिस करें कि किसी भी टॉपिक का एक खाका मन मे रहे।जैसे मान लेते हैं कि यूरोपियों का भारत आगमन टॉपिक हमने पढ़ा तो हमारे मन में पुर्तगालियों का ये खाका होना चाहिए कि वास्कोडिगामा से लेके फैक्टरी की स्थापना , कोचीन और कन्नूर से लेके प्रिंटिंग प्रेस ,आलू की खेती और गोथिक कला आदि इनकी देंन है।तो हमे फैक्ट के साथ साथ विस्तृत रूप से चीजें पता होनी चाहिए।
  5. प्रतिदिन कमसे कम 30 प्रश्न वस्तुनिष्ट सॉल्व करने की आदत होनी चाहिए,किसी एक मैगज़ीन को फॉलो करिये,और क्रिएटिव बने रहने की कोसिस करिये।
  6. विषयों को बदल बदल कर पढ़ें ,जैसे कि 2 घंटे किसी एक विषय को पढ़ने के बाद किसी दूसरे विषय को पढ़ना चाहिए।
  7. पढ़ाई को हमेशा मनोरंजन और आकर्षण के साथ करना चाहिए।
  8. कभी भी अध्ययन को बोझ ना समझें बल्कि ये समझ कर चलें कि हमे अच्छा मौका मिला है इन चीजों को जानने और समझने का।
  9. कभी किसी को दिखाने के लिए ना पढ़ें बल्कि स्वयं का मूल्यांकन करते रहें कि पिछले दिन से आज कुछ बेहतर हैं या नही।
  10. मेहनती लोगों की कभी हार नही होती।मैं अपने किसी ब्लॉग में एक शेड्यूल बनाकर भेजूंगा की कितना कब कैसे पढ़ें?
  11. यदि आपने कोई टॉपिक पढ़ लिया है तो उससे सम्बंधित कितने भी प्रश्न हों और किसी भी स्तर के हों आपसे बनने चाहिए।
  12. अध्ययन को विषयवार बांटने के बाद टॉपिकवाइस बांट लें।
  13. यदि कोई चीज याद नही हो रहा है तो कई बार पढ़ें यदि फिर भी नही हो रहा है तो यू ट्यूब पर उससे सम्बंधित कोई वीडियो देखें या विस्तृत रूप से समझने के लिए किसी अन्य पुस्तक का सहारा लें।
  14. दोस्तों एक मुख्य बात और कि जब मैं भी तैयारी प्रारंभ कर रहा था तो बहुत से लोगों ने कहा था कि इतने सारे लोग फॉर्म भरते हैं,इतने सारे लोग तैयारी करते हैं सबका नही होता,18  घंटे पढ़ना पड़ता  है तो बड़े बड़े ज्ञानचंद अपना ज्ञान झाड़के चले गए और मुझे लगा कि मैं तो 18 घंटे पढ़ भी नही पाता फिर भी लगा कि एक बार अच्छे से try करके देखते हैं और पहले प्रयास में ही चयनित हो गया तो कभी भी लोगों की बातों से निराश ना हों बल्कि स्वयं की मेहनत पर भरोसा रखें।
  15. जय हो विजय हो ।लगातार लगे रहिये।

1 comment:

  1. Your personality resembles to that of a super cop. An ideal police officer. You are so motivating. Please keep guiding us.

    ReplyDelete

Motivation.....

Police training