How many hours study is sufficient for cracking mppsc
Strategy
बहुत से मित्रों का ये प्रश्न रहता है कि कितने घंटे का अध्ययन पर्याप्त रहेगा mppsc को आसानी से निकालने के लिए।
मेरा दृष्टिकोण ये है कि कभी भी पढ़ाई को घंटों में मत आंकिये। सबसे पहले सिलेबस को ध्यान में रखते हुए कोई टॉपिक उठाइये और उसे खत्म होने तक पढ़िए। मूड स्विंग(ध्यान भटकना) होने पर कोई मोटिवेशनल वीडियो देखना ,कोई गाना सुनना,किसी टॉपर का इंटरव्यू पढ़ना दुबारा पढ़ाई में ऊर्जा से काम करेगा।
पढ़ाई के घंटे अपनी व्यक्तिगत छमता पर भी निर्भर करते हैं बहुत से लोग होते हैं जिन्हें किसी टॉपिक को तैयार करने में बहुत ज्यादा समय नही लगता वहीं बहुत से लोगों को एक बार में कोई चीज समझ में नही आती तो उन्हें ज्यादा समय लग जाता है।विषय को गहराई में जाके उसे रटने की अपेक्षा उसकी समझ विकसित करना ज्यादा आवश्यक होता है।
वैसे सामान्यतया कोचिंग के अलावा 4 से 5 घंटे पढ़ना पर्याप्त होता है पर ये हर एक व्यक्ति के साथ अलग अलग होता है। जिंदगी में कुछ पाना है तो जुनून के साथ पढ़िए। जब मन भर जाए तो कोई और विषय उठा लीजिये या अपनी मनपसंद किताब के कुछ पन्ने पलट लीजिये।तैयारी के दौरान लगातार पढ़ने से ही काम चलेगा। और पढ़ाई सिर्फ चयन के लिए नही बल्कि अपने व्यक्तित्व विकास के लिए भी कीजिये।
जय हो विजय हो।
How many hours study is sufficient for cracking mppsc
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
How to prepare for mppsc देखिये मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एक बेहद आसान और सामान्य परीक्षा है, इसे सामान्य तरीके से तैयार करके एक पोस्ट प...
-
Important books for mppsc Strategy and books for mppsc u Important books for mppsc स्पेसल mp के gs के लिए पुणेकर महावीर या tmh ...
-
विषय के अलावा कौनसी पुस्तक पढ़ें? बहुत से लोग समझते हैं कि सिर्फ सिलेबस पढ़ लेने से चयन हो जाएगा ,शायद हो भी जाए पर मेरा मानना है कि अन्य भी...
No comments:
Post a Comment